बोलीं- थिएटर में सिर्फ 2 हजार रुपये मिलते थे

कोरोना में खत्म हो गए थे सारिका के पैसे, 

उन्हें थिएटर में काम करना पड़ा जिसके 3000 से भी कम रुपये मिलते थे।

सारिका 5 साल के बाद मॉडर्न लव मुंबई से कमबैक कर रही हैं। सारिका ने पहला ब्रेक 1986 में लिया था जब वह और कमल हासन पेरेंट्स बने थे।

साल 2000 के बीच में सारिका ने फिल्मों में वापसी की थी। वह भेजा फ्राई, मनोरमा सिक्स फीट अंडर और परजानिया जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। 

सारिका आखिरी बार पर्दे पर कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म बार बार देखो में नजरत आई थीं।